Web Series Releasing on OTT this week: इस हफ्ते Ott पर काफी सारी कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज़ रिलीज़ होने वाली है। इनमे से कुछ तो पहले सीजन के सीक्वेल्स है और कुछ नयी लांच हुई सीरीज़। यदि आप क्राइम, कॉमेडी और सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज़ के शौक़ीन है तो इस हफ्ते इन सीरीज़ को बिलकुल भी मिस मत कीजियेगा।
दुरंगा 2 (Duranga 2)
रिलीज़ डेट: 24 अक्टूबर 2023
OTT: Zee5
दुरंगा 2 कोरियन वेब सीरीज़ ‘Flower of Evil’ का अडॉप्टेशन है जिसमे अमित साध, दृस्टि धामी और गुलशन देविआह ने मुख्य भूमिका निभाई है। पिछले सीजन में हमने देखा की गुलशन देविआह यानी सम्मिट पटेल जो की एक परफेक्ट हस्बैंड और पिता है। लेकिन उसकी परफेक्ट ज़िंदगीं के पीछे एक भयानक सच छुपा है।
हालांकि पिछले सीजन में अमित साध के किरदार को छुपा कर रखा गया लेकिन इस सीजन में अमित साध का रोल काफी अहम् होने वाला है।
ये सीरीज़ 24 अक्टूबर को रिलीज़ हो गयी है जिसे आप Zee5 पर देख सकते है।
ये भी पढ़िए: मोना सिंह काला पानी के अलावा इन वेब सीरीज़ में भी आयी नज़र
एस्पिरेंट्स 2 (Aspirants 2)
रिलीज़ डेट: 25 अक्टूबर 2023
OTT: Amazon Prime Video
एस्पिरेंट्स 2 एक ड्रामा सीरीज है जिसका निर्देशन अपूर्व सिंह कर्की ने किया है। इस वेब सीरीज़ के मुख्य कलाकार है नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष थपलियाल और सनी हिंदुजा। एस्पिरेंट्स की कहानी उन विद्यार्थियों की है जिन्हे UPSC की तैयारी की दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
एस्पिरेंट्स 2 ‘The Viral Fever’ द्वारा बनायीं गयी है। ये वेब सीरीज़ काफी रोमांच से भरपूर है जो इस महीने 25 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने जा रही है।
मास्टर पीस (Master Peace)
रिलीज़ डेट: 25 अक्टूबर 2023
OTT: Disney + Hotstar
मास्टर पीस एक मलयालम सीरीज़ है जिसमे नित्या मेनन और शरफुद्दीन ने मुख्य किरदार निभाया है। मास्टर पीस की कहानी एक फेमिली के बारे में है जिसके हर मेंबर की नज़र में पीस के अलग-अलग परिभाषा है।
ये वेब-सीरीज़ 25 अक्टूबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होने जा रही है।
ये भी पढ़े: लकड़बग्घा ओटीटी रिलीज़ डेट और प्लेटफार्म
परमानेंट रूममेट्स 3 (Permanent Roommates 3)
रिलीज़ डेट: 18 अक्टूबर 2023
OTT: Amazon Prime Video
परमानेंट रूममेट्स एक कॉमेडी सीरीज़ है जिसमे निधि सिंह और सुमित व्यास ने मुख्य किरदार निभाया है। परमानेंट रूममेट्स के तीसरे सीजन में हम देखेंगे की कैसे सुमित और निधि अपनी डिस्टेंस रिलेशनशिप को आगे बढ़ाते हुए शादी करने का एक अहम फैसला लेते है। लेकिन उनकी शादी का फैसला उनकी ज़िन्दगी में क्या बदलाव लेकर आता है ये तो आपको सीरीज़ देखने पर ही पता चलेगा।
ये वेब सीरीज़ 18 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो गयी है।