Upcoming Web Series on OTT: आजकल का दौर वेब-सीरीज़ का दौर है जहाँ लोग फिल्मों से ज़्यादा सीरीज़ देखना पसंद कर रहे है। इसलिए भारत में रोज़ाना कोई न कोई नयी सीरीज़ रिलीज़ हो रही है फिर चाहे वह क्राइम थ्रिलर हो, ड्रामा हो, रोमांस हो या कुछ और यहाँ सीरीज़ का ताँता सा लगा हुआ है। जो लोग OTT पर वेब सीरीज़ देखने के शौक़ीन है उनके लिए अच्छी खबर ये है की अगले हफ्ते Ott पर काफी सारी नयी वेब सीरीज़ रिलीज़ हो रही है।
अगले हफ्ते रिलीज़ होने वाली नयी वेब-सीरीज (New Web Series releasing Next Week)
The Railway Men
द रेलवे मेन एक हिस्टोरिक ड्रामा सीरीज़ है जो 1984 में हुए भोपाल गैस काण्ड पर आधारित है। इस वेब-सीरीज़ की कहानी भोपाल गैस काण्ड के दौरान रेलवे कर्मचारियों के योगदान को दर्शाती है। इस सीरीज़ में कई दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया है, जैसे की के.के मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल खान। इस सीरीज़ का निर्देशन शिव रवैल ने किया है और ये सीरीज़ 18 नवंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है।
ये भी पढ़िए: पिप्पा मूवी की कास्ट, कहानी, रिलीज़ डेट, ओटीटी, न्यूज़ अपडेट
Criminal Code
क्रिमिनल कोड एक हॉलीवुड की एक्शन एडवेंचर सीरीज़ है जो 14 नवंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है। क्यूंकि ये वेब सीरीज़ ब्राज़ीलियाई पुलिस के ऊपर आधारित है तो आपको इसमें क्राइम और एक्शन के साथ साथ फॉरेंसिक का भी काम देखने को मिलेगा। इस सीरीज़ का निर्देशन हैटर ढालिए (Heitor Dhalia) ने किया है। इस सीरीज के मुख्य कलाकार है Maeve Jinkings, Romulo Braga, Thomas Aquino, Alex Nader, Pedro Caetano, Guiherme Silva.
Crashing Eid
Crashing Eid एक सऊदी कॉमेडी ड्रामा सीरीज है जिसमे Summer Shesha, Hamza Haq, Bateel Qamlo, Yasir Alsagaff, Khalid Alharbi, Amani Alijameel, Amawri Ezayah, Nagya Al Rabiea और Shah Alim ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये वेब सीरीज़ 15 नवंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है। Crashing Eid की कहानी Razan के बारे में है जो अपनी किशोर बेटी के साथ UK में रहती है। लेकिन एक दिन वह अपने ब्रिटिश-पाकिस्तानी मंगेतर के साथ ईद मनाने सऊदी आती है और अपनी फेमिली को कन्विंस करने की कोशिश करती है की उनका ब्रिटिश पाकिस्तानी मंगेतर उनका जीवन साथी बनने के लिए अच्छा विकल्प है।
ये वेब सीरीज़ अलग अलग कल्चर के बीच के संबंध, रिश्ते और उनकी स्वकारिता को दर्शाता है।