Trending movies on Netflix: इस महीने काफी सारी हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है। लेकिन इनमें से कुछ ऐसे फिल्में है जिन्होंने न सिर्फ सिनेमाघरों में धूम मचाई बल्कि ये फिल्में OTT पर भी छायी हुई है। इन फिल्मों में आपको एक्शन, रोमांस, हॉरर और सस्पेंस भरपूर देखने को मिलेगा।

नवंबर 2, 2023 को शाहरुख़ खान की फिल्म जवान रिलीज़ होते ही नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड होने लगी। इसके अलावा ट्रेंडिंग में इरावन और सिस्टर डेथ जैसी हॉरर फिल्म भी शामिल है।

चलिए देखते है की आखिर नेटफ्लिक्स पर जवान, इरावन और सिस्टर डेथ के अलावा कौन-कौन सी ऐसे फिल्में है जो सबसे ज्यादा दर्शक देख रहे है।

मुख्य बाते (Highlights)

  • जवान, एक एक्शन थ्रिलर फिल्म, 2023 में हुई रिलीज़
  • इरावन, क्राइम थ्रिलर फिल्म
  • सिस्टर डेथ, हॉरर फिल्म और स्पेनिश फिल्म वेरोनिका का सीक्वल
  • ब्लैक फ़ोन, एक क्राइम थ्रिलर फिल्म

जवान (Jawan)

शाहरुख़ खान की जवान एक्शन और थ्रिल से भरपूर है अगर आपने ये फिल्म सिनेमाघर में नहीं देखी है तो अब आप इसे OTT पर देख सकते है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, नयनतारा मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म का निर्देशन साउथ के डायरेक्टर अटली ने किया है।

फिल्म में कलाकारो की अदाकारी तो ज़बरदस्त है ही बल्कि इसके vfx और सिनेमेटोग्राफी भी काफी हाई लेवल की है।

जवान इस साल की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल फिल्म है जिसने कमाई की मामले में सब फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

आप इस फिल्म को इसके एक्शन सीक्वेंसेस के अलावा इसके म्यूजिक के लिए भी देख सकते है।

इरावन (Irawan)

इरावन एक कन्नड़ फिल्म है जिसका निर्देशन रामस रंगा ने किया है। इस फिल्म में अविनाश, कृष्णा हेब्बाले, कंथराजु कदीपुडी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इरावन की कहानी की बात करे तो इसमें दिखाया गया है की जब एक व्यक्ति विदेश में पढ़ रहा होता है तब उसके पिता की संदिगथ मौत की खबर मिलती है। वह अपने पिता की मौत का पता लगाने के लिए छानबीन करता है तो उसे पोलिटिकल इन्वॉल्वमेंट का पता चलता है।

ये फिल्म कन्नड़ के अलावा हिंदी व अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़िए: रेजिना कैसेंड्रा की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कंजुरिंग कन्नापन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़

सिस्टर डेथ (Sister Death)

सिस्टर डेथ एक स्पेनिश हॉरर फिल्म है जिसमें एरिया बेड़मार, मारु वाल्डीवैलसु, लुईसा मेरेलस ने मुख्य भूमिका निभाई है और इसको पैको प्लाजा ने डायरेक्ट किया है।

इस फिल्म की कहानी एक नयी नवेली नन के चारो और घूमती है जो 1940 में स्पेनिश सिविल युद्ध के बाद एक कान्वेंट स्कूल में पढ़ाने जाती है। लेकिन वह पहुँचने के बाद उन्हें कई तरह की भूतिया घटनाओं का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में काफी परेशान करने वाले चलचित्र है।

यदि आप हॉरर और हॉलीवुड फिल्मों के शौक़ीन है तो आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।

ये भी पढ़िए: Thangalaan Movie Teaser, थांगलान फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज़

ब्लैक फ़ोन (Black Phone)

ब्लैक फ़ोन एक हॉलीवुड फिल्म है जिसका निर्देशन स्कॉट डेरिकसन ने किया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है मेसन थेम्स, मेडेलीन मैक्ग्रॉ और ईथन हॉक ने। इस फिल्म की कहानी एक 13 साल के बच्चे के चारों और घूमती है जिसे एक किलर अपहरण कर लेता है और साउंड प्रूफ कमरे में बंद कर देता है।

लेकिन इसके बाद उसे एक ख़राब फ़ोन पर पहले मरे हुए लोगों के फ़ोन आने लगते है। इसके बाद क्या होता है ये तो आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा।

ब्लैक फ़ोन अभी नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है।