जैसे की आप सब लोग जानते है की हाल में है दिवाली पर सलमान खान की नयी फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) रिलीज़ हुई है। लेकिन फिल्म के रिलीज़ होने के बाद से ही शाहरुख़ खान ने फैंस ने सलमान खान और उनकी फिल्म टाइगर 3 को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
वैसे तो सलमान खान और शाहरुख़ खान की आपस में काफी अच्छी दोस्ती है लेकिन दोनों की बीच बॉलीवुड की बादशाहत की जंग भी है। जिसे दोनों के फैंस भुनाने में लगे रहते है। जवान और पठान की सफलता के बाद शाहरुख़ खान के फैंस का दिमाग सातवें आसमान पर है और उन्होंने सलमान की फिल्म के आते ही ‘टाइगर का बाप पठान’ (Tiger Ka Baap Pathan), ‘सलमान का बाप SRK’ (Salman Ka Baap SRK) नाम का ट्रेंड ट्विटर पर चला दिया है जिससे दोनों ही अभिनेताओं के चाहने वाले एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे है।

शाहरुख़ खान के फैंस का मानना है की सलमान खान की टाइगर 3 सिर्फ कॉर्पोरेट बुकिंग्स के भरोसे ही चल रही है। और कुछ लोगों का तो यहाँ तक कहना है की जब उनका एक दोस्त ये फिल्म देखने गया तो सिनेमाघर खाली होने की वजह से शो तक कैंसिल हो गया था।

यही नहीं शाहरुख़ खान के जो फैंस टाइगर 3 देखने गए उन्होंने फिल्म के एक्शन सीन्स की भी काफी बुराइयाँ की।
ये भी पढ़िए: Upcoming Web Series on OTT: इस हफ्ते Ott पर आ रही है ये नयी वेब-सीरीज
भले ही शाहरुख़ और सलमान के बीच कितने भी अच्छे रिश्ते क्यों न हो लेकिन डंकी और टाइगर 3 की वजह से फैंस काफी बटे हुए नज़र आ रहे है।
यही नहीं अब तो टाइगर 3 को लेकर कई मीम्स भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे है।
Scenario of spy universe agents 😄
— Ahmed (FAN) (@AhmedKhanSrkMan) November 13, 2023
TIGER KA BAAP PATHAAN pic.twitter.com/DO7TppbQm5