Thangalaan Movie Teaser: Pa Ranjith के निर्देशन में बनी नयी तमिल फिल्म ‘थंगालान’ का अभी-अभी टीज़र रिलीज़ हुआ है जो की देखने में काफी ज़बरदस्त लग रहा है। इसके VFX और सिनेमेटोग्राफी एकदम हॉलीवुड लेवल के लग रहे है। हालांकि ये फिल्म इस साल नहीं बल्कि अगले साल 26 जनवरी 2024 को गड़तंत्र दिवस पर रिलीज़ होगी। फिल्म को तमिल भाषा में शूट किया गया है लेकिन इसको अन्य 4 भाषाओं, जैसे की तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज़ किया जायेगा।
फिल्म के कलाकार और कहानी
थंगालान एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो की सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड माइंस के चारो और घूमती है। फिल्म के टीज़र में दिखाया गया है की कैसे सोने को पाने के लिए लोग खून की नदियाँ बहा देते है। फिल्म के अगर कलाकारों की बात करे तो इसमें चियान विक्रम, पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, पसुपति, डैनियल कैल्टागिरोन और हरिकृष्णन अंबुदुरई ने मुख्य भूमिका निभाई है।
फिल्म के टीज़र में जो भी कलाकार नज़र आ रहे है उनको लुक काफी रॉ रखा गया है ताकि वह पुराने समय के लग सके। इसके अलावा टीज़र में चियान एक नाग को मरोड़ते हुए नज़र आ रहे है जिसके देखकर लोगो के रोंगटे खड़े हो जाते है।
प्रमुख बाते
- थंगालान एक सच्ची कहानी पर आधारित है।
- ये फिल्म नए साल पर 26 जनवरी 2023 को रिलीज़ होगी।
- फिल्म की कहानी सोने की खान के ऊपर आधारित है।
ये भी पढ़िए: Farrey movie trailer, सलमान खान की भांजी अलिज़ेह की फिल्म फर्रे का ट्रेलर हुआ रिलीज़
टीज़र पर लोगो की प्रतिक्रिया
जैसे ही थंगालान का टीज़र रिलीज़ हुआ इसपर दर्शको की अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।
कोई इसे Oscar लेवल बता रहा है। तो कोई इसे अच्छी एक्टिंग और सिनेमेटोग्राफी का नमूना कह रहा है। 2 दिनों में ही थंगालान के टीज़र पर 6 मिलियन व्यूज आ चुके है।
और इसपर ज्यादातर लोगों ने पॉजिटिव कमेंट्स ही किये है।
हालांकि मज़ा तो तब आएगा जब ये फिल्म 26 जनवरी 2024 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।