Pippa Movie: पिप्पा मूवी की स्क्रीनिंग 8 नवंबर 2023 को मुंबई में हुई जहाँ कई फ़िल्मी कलाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। स्क्रीनिंग के दौरान ईशान खट्टर अपनी भाभी मीरा राजपूत के साथ नज़र आये। इसके अलावा मृणाल ठाकुर, विद्या बालन, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धुलीपाला, जैकी श्रॉफ जैसे मंझे हुए कलाकार भी नज़र आए। पिप्पा मूवी का निर्देशन एयरलिफ्ट फिल्म के डायरेक्टर राजा कृष्णन मेनन ने किया है और इस फिल्म का ट्रेलर भी देखने में काफी ज़बरदस्त लग रहा है इसलिए उम्मीद की जा रही है की फिल्म अच्छी ही होगी। इस फिल्म को RSVP और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने मिलकर प्रोडूस किया है। अच्छी खबर ये है की फिल्म देखने के लिए आपको सिनेमाघर नहीं जाना पड़ेगा, और आप घर बैठे-बैठे इसका आनंद ओटीटी पर ले पाएंगे क्यूँकि पिप्पा 10 नवंबर 2023 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो रही है।
मुख्य बाते:-
- पिप्पा की स्क्रीनिंग 8 नवंबर 2023 को मुंबई में हुई
- पिप्पा के मुख्य कलाकार: ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर, सोनी राज़दान, प्रियांशु पेन्युली
- पिप्पा 10 नवंबर 2023 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी
- ये फिल्म 1971 में हुई भारत और पाकिस्तान की जंग के ऊपर आधारित है।
ये भी पढ़िए: Trending Movies on Netflix:जवान से लेकर सिस्टर डेथ तक, ये सारी फिल्में हो रही है नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड
पिप्पा का मतलब और इसकी कहानी (Pippa Movie Story)
पिप्पा का मतलब होता है टिन का डब्बा जो पानी में तैरता रहता है। इस फिल्म का नाम पिप्पा इसलिए रखा है क्यूँकि इस फिल्म में एक ‘पीटी-76’ टैंक दिखाया गया है जिसने जंग के दौरान पानी में अहम् भूमिका निभाई। पिप्पा फिल्म की कहानी 1971 के दशक की है जब पाकिस्तान में करोड़ो लोग अपनी स्वतंत्रता के लड़ रहे थे। उनकी स्वतंत्रता के लिए भारत ने पाकिस्तान के साथ जंग की और बांग्लादेश नाम का नया देश बना।
पिप्पा फिल्म की कास्ट, कलाकार (Pippa Movie Cast)
पिप्पा फिल्म के मुख्य कलाकार है ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर, सोनी राज़दान और प्रियांशु पेन्युली और इस फिल्म में संगीत दिया है ए आर रहमान ने।
फिल्म इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़ (Pippa Movie Ott Release)
फिल्म के प्रोडूसर्स ने फिल्म के रिलीज़ के लिए सिनेमाघर को न चुनते हुआ ott प्लेटफार्म को चुना है क्युकी इसी समय दिवाली पर सलमान खान की टाइगर 3 भी रिलीज़ होने वाली है। शायद हो सकते है इसी कारण से फिल्म के निर्माताओं ने पिप्पा को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ करने का फैसला लिया है।
पिप्पा फिल्म से जुडी न्यूज़ अपडेट व रोचक बातें
ईशान खट्टर ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुए एक इंटरव्यू में बताया की फिल्म के आखरी सीन शूट होने के दौरान ‘पीटी-76’ टैंक फट गया और उसमें से काला धुआँ निकलने लगा। जब यह सीन शूट हो रहा था तब ईशान खट्टर 100 मीटर गहरी नदी में मौजूद एक टैंक पर खड़े थे। इस हादसे के बाद उन्हें टैंक को फिर से बनाना पड़ा।