OTT Top 5 Web Series: इस हफ्ते ओटीटी पर काफी सारी वेब सीरीज और फिल्मे रिलीज़ हुई है जिन्हे आप ऑनलाइन देख सकते है। इसी बीच ओरमैक्स ने अपनी टॉप 5 वेब-सीरीज़ की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें काफी सारी बॉलीवुड और एक हॉलीवुड सीरीज़ भी शामिल है। ये लिस्ट 20 से 26 अक्टूबर के बीच मिले दर्शको के डाटा के ऊपर आधारित है।
यदि आप सस्पेंस, थ्रिलर और क्राइम से जुडी वेब-सीरीज़ के शौक़ीन है तो इन फिल्मों और सीरीज़ को बिलकुल भी मिस मत कीजियेगा।
ओरमैक्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है ये वेब-सीरीज़
- कालापानी वेब सीरीज़
- लोकी सीजन 2
- एस्पिरेंट्स 2
- सुल्तान ऑफ़ दिल्ली
- आर्या सीजन 3
ओरमैक्स ने अपनी टॉप वेब-सीरीज़ की लिस्ट में पहला स्थान दिया है समीर सक्सेना और अमित गोलानी द्वारा निर्मित सर्वाइवल ड्रामा सीरीज कालापानी को, जिसमे मोना सिंह, आशुतोष गोवारिकर, अमेय वाघ, विकास कुमार, आरुषि शर्मा, राधिका मेहरोत्रा और चिन्मय मंडलेकर ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस वेब-सीरीज़ में दिखाया गया है की कैसे एक बैक्टीरिया की वजह से अंडमान के आइलैंड पर लोग इंफेक्टेड हो जाते है और मरने लगते है। जिसके बाद बचे हुए नॉन इन्फेक्टेड लोगो को दूसरी जगह शिफ्ट करने का प्लान बनाया जाता है।
ये भी पढ़िए: Web Series releasing on OTT this week:एस्पिरेंट्स २ से लेकर दुरंगा २ तक सब देखिये इस हफ्ते
दूसरा स्थान मिला है मार्वल कॉमिक्स की वेब-सीरीज़ लोकी सीजन 2 को जो डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर उपलब्ध है। हालांकि अगर हम सिर्फ हॉट स्टार की बात करे तो वहां पर ये पहले नंबर पर ट्रेंड हो रही है। सबसे अच्छी बात ये है की इस बार हॉट स्टार ने लोकी सीजन 2 की लेंथ को 6 एपिसोड से घटाकर सिर्फ 4 एपिसोड कर दिया है और इसका हर एक एपिसोड करीबन 45 से 48 मिनट का है।
तीसरा स्थान मिला है अपूर्व सिंह कर्की के निर्देशन में बनी वेब-सीरीज़ एस्पिरेंट्स 2 को जिसमे मुख्य भूमिका निभाई है नवीन कस्तूरिया, सनी हिंदुजा और शिवांकित सिंह परिहर ने। इस वेब-सीरीज़ को TVF यानी दि वायरल फीवर ने प्रोडूस किया है। इस वेब में upsc की पढ़ाई करने वाले छात्रों की संघर्ष को फिल्माया गया है। एस्पिरेंट्स 2 फिलहाल अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
चौथा स्थान प्राप्त किया है डिज़्नी हॉट स्टार की सीरीज़ सुल्तान ऑफ़ दिल्ली ने जिसमें ताहिर राज भसीन, अनुप्रिया गोएन्का, मेहरीन पीरज़ादा, मौनी रॉय और विनय पाठक ने मुख्य भूमिका निभाई है। सुल्तान ऑफ़ दिल्ली में दिखाया गया है की 1947 में पार्टीशन के वक़्त अर्जुन भाटिया यानि ताहिर राज की पूरी फेमिली का लाहौर में क़त्ल कर दिया जाता है और वह अपने पिता के साथ जान बचाकर भारत आ जाता है। इस सीरीज़ में काफी एक्शन सीक्वेंसेस और मार धाड़ है जो लोगो को पसंद आ रहे है।
पाँचवा स्थान पर है राम माधवानी की आर्या 3 वेब-सीरीज़ जिसमें सुष्मिता सेन अपनी फॅमिली की सुरक्षा के लिए लड़ती नज़र आ रही है। सुष्मिता की आर्या एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है। हालांकि देखना ये है की जब ये 3 नवंबर को हॉट स्टार पर रिलीज़ होगी तो ये आर्या सीजन 1 और 2 के मुक़ाबले कितनी बेहतर साबित होगी।