Movies and Web Series releasing this November 2023: इस महीने काफी सारी नयी फिल्मो के और वेब-सीरीज़ के ट्रेलर और टीज़र रिलीज़ हुए है। जिनमें से कई एकदम नयी है तो कुछ सिक्वेल्स, लेकिन इन सारी ही फिल्मो और सीरीज़ की कहानी एक दम अलग और खास है। अच्छी खबर तो ये है की अब आप ये सारी सीरीज़ और मूवीज़ इसी साल 2023 में नवंबर के महीने में ओटीटी पर देख सकते है।
फिर चाहे वह क्राइम हो, फॅमिली ड्रामा या थ्रिलर। नवंबर के महीने में सबके लिए कुछ न कुछ नया देखने के लिए है। यदि आप भी सस्पेंस, थ्रिलर और ड्रामा के दीवाने है तो विश्वास मानिये नवंबर का महीना आपके लिए काफी रोमांचक रहने वाला है क्युँकि इस हफ्ते काफी सारी नयी फिल्मों और सीरीज़ की झड़ी लगने वाली है।
इस हफ्ते जिन-जिन फिल्मों और सीरीज़ के ट्रेलर रिलीज़ हुए है उनके नाम है शास्त्री विरुद्ध शास्त्री (Shashtri Vs Shashtri), टाइगर 3 (Tiger 3), तकेशी कैसल (Takeshi’s Castle), थ्री ऑफ़ अस (Three of Us), पी.आयी मीणा (PI Meena), द रेलवे मेन (The Railway Men).
इनमें से एक दो ही फिल्में ऐसी है जो सिनेमाघरों में रिलीज़ होंगी लेकिन बाकी सारी मूवीज़ और सीरीज़ OTT पर रिलीज़ होंगी।
Shashtri vs Shashtri (शास्त्री विरुद्ध शास्त्री)
नंदिता रॉय और शिबो प्रसाद मुख़र्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Shashtri Vs Shashtri‘ के मुख्य अभिनेता है परेश रावल, नीना कुलकर्णी, शिव पंडित, अमृता सुभाष, और मिमी चक्रबर्ती। ये फिल्म एक इमोशनल फॅमिली ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी एक छोटे बच्चे ‘मोमोजी’ के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म में दर्शाया गया है की बच्चे के माँ बाप उसको दादा-दादी के पास छोड़कर नौकरी करने विदेश चले जाते है इसके बाद उसकी देख-रेख और पालन-पोषण उसके दादा-दादी ही करते है। वापस आने की बाद उसके माँ-बाप बच्चे को अमेरिका ले जाना चाहते है लेकिन उसके दादा-दादी उनको उसे ले जाने नहीं देते। जिसके बाद दोनों, माँ-बाप और दादा-दादी बच्चे की लीगल कस्टडी के लिए कोर्ट में केस लड़ते है।
ये फिल्म बाकी फिल्मों से काफी अलग है और बॉलीवुड में आजतक कोई भी फिल्म इस विषय पर नहीं बनी है। ये फिल्म 3 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को ott पर देखने के लिए शायद आपको महीने भर का इंतज़ार करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़े: Ormax ने जारी की टॉप 5 वेब सीरीज़ की लिस्ट
Tiger 3 (टाइगर 3)
‘Tiger 3‘ 2012 में रिलीज़ हुई सुपर हिट फिल्म ‘Ek Tha Tiger‘ का तीसरा पार्ट है जिसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। ये फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के अंतर्गत किया गया है। हाल में ही YRF ने टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज़ किया है जिसमे सलमान खान हमेशा की तरह बाइक पर एक्शन करते हुए नज़र आ रहे है। टाइगर 3 इस साल दिवाली पर रिलीज़ होने वाली है। अगर आप एक्शन फिल्मों के शौक़ीन है तो आप इसे 12 नवंबर 2023 को सिनेमाघर में देख सकते है।
ये भी पढ़े: Web Series releasing on Ott this week: दुरंगा 2 से लेकर एस्पिरेंट्स 2 तक सब देखिये इस हफ्ते
Takeshi’s Castle (तकेशी कैसल)
‘Takeshi’s Castle‘ अमेज़न प्राइम वीडियो की एक नयी फिल्म है जिसका निर्देशन मसातो इनुई ने किया है। इस फिल्म में यूट्यूब से फेमस हुए इन्फ्लुएंसर और अभिनेता भुवन बम अपने अनोखे अंदाज़ में कमेंटरी करते हुए नज़र आएंगे। हाल में है इस फिल्म का ट्रेलर अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुआ है जो काफी मनोरंजक दिख रहा है।
फिल्म के कहानी एक खेल के ऊपर आधारित है जिसमें जीतने के लिए काफी सारे पड़ाव पार करने पड़ते है। Bhuvan Bam के अलावा जिन्होंने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है उनके नाम है Beat Takeshi, Osamu Shitara (BANANAMAN), Yuki Himura (BANANAMAN), Shinya Ueda (CREAM STEW), Naomi Watanabe, Ennosuke Ichikawa, Hayato Tani, Subaru Kimura.
Takeshi’s Castle 2 नवंबर 2023 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है।
Three of Us (थ्री ऑफ़ अस)
‘Three of Us‘ का निर्देशन अविनाश अरुण धवारे ने किया है। इस फिल्म में मुख्य अभिनेता है शेफाली शाह, जयदीप अहलावत, स्वनिंद किरकिरे और कादंबरी कदम जो की अपनी अदाकारी की लिए जाने जाते है। भले की ये फिल्म बहुत बड़ी हिट न हो लेकिन ये फिल्म एक आर्ट फिल्म है जो अभिनेताओं को एक अजीब सा सुकून देती है। अगर इस फिल्म की कहानी की बात करे तो ये फिल्म दिमागी बीमारी के ऊपर है की कैसे एक महिला Dementia नाम की एक बीमारी से जूझ रही होती है तब वह अपने बचपन को फिर से जीने के लिए कोंकण जाती है इससे पहले की उसकी सारी यादें धूल जाए.
Three of Us 3 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
PI Meena (पी.आयी मीना)
‘PI Meena‘ एक नयी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ है जिसे देबलॉय भट्टाचार्या ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज के मुख्य अभिनेता है तानिया मानिकतला जो काफी सारी बेहतरीन सीरीज में अभिनय कर चुकी है, जैसे की ‘A Suitable Boy’ और ‘Flames’. तानिया के अलावा अन्य अभिनेता जो मुख्य किरदार में नज़र आएंगे उनका नाम है परमब्रता चटर्जी, जिस्सु सेनगुप्ता, विनय पाठक आदि।
वेब सीरीज़ की कहानी एक जवान जासूस ‘मीना’ की है जिसे एक ट्रक एक्सीडेंट में मरे युवक की तहकीकात के दौरान एक वायरस के बारे पता चलता है। लेकिन क्या ये सिर्फ एक वायरस है या बायो वेपन? ये आपको तभी पता चलेगा जब ये सीरीज़ 3 नवंबर 2023 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।
The Railway Men (दी रेलवे मेन)
‘The Railway Men‘ यशराज स्टूडियोज की डेब्यू वेब सीरीज़ है जो भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है। इस सीरीज़ में मुख्य भूमिका निभाई है आर माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान। ये सीरीज़ यशराज की नहीं बल्कि मरहूम अभिनेता इरफ़ान खान के सुपुत्र बाबिल खान की भी डेब्यू सीरीज़ है।
इस वेब-सीरीज़ का निर्देशन किया है शिव रवैल ने और इसे प्रोडूस किया है उदय चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा ने।
इस वेब सीरीज़ का टीज़र और ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और अब ये सीरीज़ 18 नवंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है।