मोना सिंह की वेब सीरीज़: हाल ही में मोना सिंह काला पानी नाम की एक ड्रामा थ्रिलर वेब सीरीज़ में नज़र आयी है जिसमे उन्होंने ज़बरदस्त अभिनय किया है। ये वेब सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। अगर आप मोना सिंह के फैन है तो आप उनकी और भी कई पॉपुलर वेब सीरीज़ OTT पर देख सकते है।

OTT पर मोना सिंह की सबसे बहुचर्चित वेब सीरीज़

काला पानी (2023)

Mona Singh in web series Kaala Paani

काला पानी‘ मोना सिंह की सबसे लेटेस्ट वेब सीरीज़ है जिसमें उन्होंने डॉक्टर सौदामिनी सिंह का रोल अदा किया है। हालांकि इस वेब-सीरीज़ में उनका स्क्रीन टाइम बहुत ज़्यादा तो नहीं था लेकिन जितने भी देर वह स्क्रीन पर रही लोगो की निगाहे उनके ऊपर पर टिकी रही. काला पानी वेब-सीरीज़ अंडमान में शूट हुई है जिसमे दिखाया गया है की कैसे एक बैक्टीरिया की वजह से वहाँ रह रहे लोगो में महामारी फैल जाती है जिससे लोगो के गले पर काले निशान पड़ने लगते है और उनको हिचकियाँ आने लगती है। जिसके बाद एक के बाद एक लोग मरने लगते है।

जैसे ही मोना सिंह को इस बैक्टीरिया के बारे में पता चलता है वह सच्चाई का पता लगाने अंडमान जाती है लेकिन वहाँ के पानी से इंफेक्टेड होकर मर जाती है। इसके बाद रिसर्च की बागडोर उनकी सहकर्मी ऋतू (राधिका मेहरोत्रा) आगे बढ़ती है।

मेड इन हेवन (2019)

Mona Singh in Hindi web series Made in Heaven

2019 में बनी इस वेब-सीरीज़ को रीमा कागती और ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में मोना सिंह ने विजय राज़ की पत्नी बुलबुल ज़ोहरी का किरदार अदा किया है जो की एक डूबती हुई वेडिंग प्लानिंग कंपनी में ऑडिटर के तौर पर आती है और उनके खर्चो पर लगाम कसती है। इस वेब-सीरीज़ में मोना सिंह के रोल को काफी सराहा गया है। यदि आप ये वेब-सीरीज़ देखना चाहते है तो इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।

ये भी पड़े: आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 इस OTT प्लेटफार्म पर हुई रिलीज़

कफ़स (2023)

Mona Singh in hindi web series 'Kafas'

‘कफ़स’ सोनी लिव की लेटेस्ट वेब-सीरीज़ है जो 2023 में रिलीज़ हुई है जिसमे मुख्य किरदार निभाया है मोना सिंह, शरमन जोशी, ज़रीना वहाब और मिकेल गाँधी ने। कफ़स को डायरेक्ट किया है साहिल संघा ने। इस सीरीज़ में मोना सिंह ने सीमा वशिष्ट का किरदार अदा किया है जबकि मिकेल गाँधी ने उनके बेटे ‘सनी वशिष्ठ’ का किरदार अदा किया है।

कफ़स एक किशोर सनी वशिष्ठ की कहानी है जिसे एक ₹300 करोड़ की फिल्म में काम करने का मौका मिलता है लेकिन फिल्म के दौरान उसके सह-कलाकार उसका यौन उत्पीड़न करते है। जिसका पता चलने के बाद उसके माता पिता यानी मोना सिंह और शरमन जोशी अपने बेटे ‘सनी’ को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते है। लेकिन फ़िल्मी चकाचौंध, पैसे और पावर के बीच उनका सत्य दब जाता है।

ब्लैक विडोस (2020)

Mona Singh popular series Black Widows

‘ब्लैक विडोस’ 2020 में ज़ी5 पर रिलीज़ हुई एक क्राइम ड्रामा सीरीज है जिसके मुख्य कलाकार है मोना सिंह, शमिता शेट्टी और स्वास्तिका मुख़र्जी। ब्लैक विडोस के कहानी तीन ऐसे महिलाओं की कहानी है जो अपने पतियों द्वारा शादी-शुदा ज़िन्दगी में काफी तकलीफ भरी ज़िन्दगी जी रही होती है। फिर एक दिन तीनो मिलकर अपने अपने पतियों को जान से मारने का प्लान बनाते है।

इस वेब-सीरीज़ का निर्देशन बीर दास गुप्ता ने किया है और इसकी कहानी राधिका आनंद ने लिखी है।

मिशन ओवर मार्स (2019)

mona singh's mission over mars web series on Zee5 and Alt Balaji OTT platform

‘मिशन ओवर मार्स’ (M.O.M) एक हिस्ट्री ड्रामा सीरीज़ है जिसमे साक्षी तंवर, निधि सिंह और मोना सिंह ने मुख्य किरदार निभाया है। इस वेब-सीरीज़ की कहानी भारत के मार्स ओर्बिटर मिशन से जुडी सत्य घटनाओ पर आधारिक है। M.O.M चार महिलाओ की कहानी है जो अपने निजी ज़िन्दगी में संघर्ष के बावजूद मार्स मिशन में बहुमूल्य योगदान देती है।

इस वेब-सीरीज में मोना सिंह ने मौशमी घोष का किरदार अदा किया है जो समय की परवाह किये बिना अपने आपको इस मिशन में झोंक देती है। मिशन ओवर मार्स को आप ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते है।

इन पांच वेब सीरीज़ के अलावा मोना सिंह ने कई और सीरीज़ की है जैसे की:-

  • एक चुप
  • मौका-ए-वारदात
  • कहने को हमसफ़र है
  • ग्लिच
  • ये मेरी फॅमिली