JioCinema Peacock Hub CGI: जिओ सिनेमा एक ऐसा OTT प्लेटफार्म है जहाँ आप फिल्में, स्पोर्ट्स, टीवी शोज, और वेब सीरीज़ देख सकते है। सबसे कमाल की बात इस प्लेटफार्म की ये है की यहाँ पर अधिकतर कंटेंट फ्री ऑफ़ कॉस्ट है। यानी की आपको अगर फिल्में या सीरीज़ देखनी है तो आपको कोई सब्सक्रिप्शन लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

हालाँकि जिओ सिनेमा ने हाल में है एक हॉलीवुड प्लेटफार्म ‘पीकॉक’ (Peacock) के साथ टाई-अप किया है जिसके बाद जिओ सिनेमा पर अंग्रेजी फिल्मो और सीरीज़ की भरमार हो गयी है। जिओ सिनेमा ने पीकॉक से पहले HBO के साथ पार्टनरशिप की थी ताकि वह हिंदी दर्शको के अलावा अंग्रेजी और हॉलीवुड फिल्मों को पसंद करने वाले लोगो को भी अपने प्लेटफार्म पर ला सके।

लेकिन HBO और Peacock Hub को बाकी कंटेंट की तरह फ्री नहीं रखा गया है। बल्कि इसे पेड रखा गया है जिसमें आपको साल भर का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। जिसकी कीमत 8 नवंबर 2023 को ₹999 रुपए है।

पीकॉक के CGI का वायरल वीडियो

जिओ पीकॉक हब को प्रमोट करने के लिए अब CGI का सहारा ले रहा है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जहाँ दिखाया गया है की सड़क पर जिओ सिनेमा का स्क्रीन पर प्रचार चल रहा है इसी दौरान वह एक काफी बड़ा व सुन्दर मोर उड़कर आता है और वह अपने पंख फैलाकर स्क्रीन पर बैठ जाता है।

जिओ सिनेमा ने प्रचार का जो तरीका चुना वह लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग उसकी जमकर तारीफ़ कर रहे है।

ये भी पढ़िए: Trending Movies on Netflix, जवान से लेकर सिस्टर डेथ तक, ये सारी फिल्में हो रही है नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड

बाकी आप लोगों को ये पीकॉक कैसा लगा? हमें @wikibiotv पर ट्वीट करके ज़रूर बताये।