Farrey Movie Trailer: सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी नयी फिल्म ‘फर्रे’ (Farrey) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। जिसमे सलमान खान की भांजी अलिज़ेह (Alizeh Agnihotri), जो की अतुल और अलवीरा अग्निहोत्री की बेटी है, मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। ‘फर्रे’ अलिज़ेह की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म में अलिज़ेह अग्निहोत्री के अलावा राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर (Juhi Babbar) भी नज़र आएंगी। इन स्टार किड्स के अलावा फिल्म में जमतारा वेब सीरीज़ फेम साहिल मेहता (Sahil Mehta) और आर्या 2 फेम लविश्का गुप्ता (Lavishka Gupta) भी नज़र आएंगी।

यही नहीं फिल्म में बहुचर्चित कलाकार रोनित रॉय (Ronit Roy) व अन्य उभरते हुए कलाकार प्रसन्ना बिष्ट (Prasanna Bisht), सैक्सन कुक (Saxon Cook), ज़ेन शाह (Zeyn Shah) भी नज़र आएंगे।

इस फिल्म का निर्देशन जमतारा के डायरेक्टर सौमेंद्र पाधी (Soumendra Padhi) ने किया है। और अगर फिल्म की कास्टिंग की बात करे तो वह मुकेश छाबरा ने की है।

मुख्य बातें

  • ‘फर्रे’ अलिज़ेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म है।
  • जूही बब्बर ‘रेणुका सिंह’ और रोनित रॉय ‘शैलेश सिंह’ अलिज़ेह के माता-पिता बने है।
  • फिल्म में दिखाया है की कैसे बड़े घर के बच्चे छोटे और गरीब घर के बच्चों को पैसे का लालच देकर फर्रे चलवाते है।
  • फर्रे इसी साल 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरो में रिलीज़ होने वाली है।

ये भी पढ़िए:

फर्रे की कहानी और कलाकार (Farrey Story and Cast)

फिल्म की कहानी और किरदारों की बात करे तो इसमें अलिज़ेह ने ‘नियति‘ का किरदार अदा किया है जो एक मिडल क्लास परिवार से है और साहिल ने ‘आकाश‘ का किरदार अदा किया है जो एक गरीब परिवार से है। हालांकि दोनों में समानता ये है की दोनों ही IIT की पढ़ाई करके खूब पैसा कमाना चाहते है। इस फिल्म में जूही बब्बर और रोनित रॉय ने अलिज़ेह यानी ‘नियति’ के माता-पिता का किरदार अदा किया है। जबकि लविश्का गुप्ता ने आकाश की छोटी बहन का किरदार अदा किया है।

फिल्म के ट्रेलर में दर्शाया गया है की कैसे नियति और आकाश अपने सपने लिए देश के सबसे बड़े स्कूल विंस्टन इंटरनेशनल में एडमिशन लेते है जहाँ उनका सामना कुछ रहीस ज़ादो से होता है जो उनकी क्लास में खिंचाई करते रहते है।

लेकिन उनके सहपाठी ‘छवि’ (Prasanna Bisht) और ‘प्रतीक’ (Zeyn Shah) जो की अमीर घराने से तालुक रखते है, पढ़ने में कमज़ोर होते है तो वह नियति और आकाश को उसको परीक्षा में पास करवाने के लिए ऑफर देते है। फिर परीक्षा के दौरान नियति और आकाश उनकी फर्रे (Chits, पर्चे ) बना कर मदद करते है।

इसके बाद प्रतीक आकाश और नियति के साथ मिलकर एक प्लान बनाता है जिसमें वह विद्याथिर्यों को STIC का एग्जाम पास करवाने की एवज़ में 5-5 लाख रूपये लेने की बात करता है।

क्या उनका ये प्लान कामयाब होता है या वह किसी कानूनी चक्कर में फँस जाते है। ये आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा।

‘फर्रे’ इसी महीने 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।