OTT पर रिलीज़ हुई ड्रीम गर्ल 2: बीते कुछ दिनों में OTT पर काफी सारी जबर्दरस्त फिल्मे रिलीज़ हुई है जैसी की ओएमजी 2, ख़ुफ़िया और ग़दर 2. इसी बीच राज शांडिल्य की कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 भी ओटीटी पर रिलीज़ हो गयी है। जिसमें आयुष्मान खुराना एक लड़की का रोल करते हुए नज़र आएंगे जैसे उन्होंने ड्रीम गर्ल के पहले पार्ट में किया था.

हालांकि ड्रीम गर्ल 2 पहले वाली से भी ज्यादा मज़ेदार होने वाली है जो आपको हँसा हँसा कर लोट-पोट कर देगी।

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, अनन्या पाण्डेय, परेश रावल, अन्नू कपूर, विजय राज़, राजपाल यादव, मनजोत सिंह, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, असरानी, सुदेश लहरी जैसे उम्दा कलाकार नज़र आएंगे।

आपको बता दे की इस फिल्म में डिजिटल राइट्स दुनिया के सबसे बड़े OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए है और ये 20 अक्टूबर 2023 से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

ड्रीम गर्ल 2 के लेखक और निर्देशक राज शांडिल्य है और इसे बालाजी मोशन पिक्चर्स के अंतर्गत प्रोडूस किया गया है।

ड्रीम गर्ल 2 की कहानी

dream girl 2 story

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ‘करम’ नाम के एक व्यक्ति का किरदार अदा कर रहे है जो अपने पिता के साथ धार्मिक कार्यक्रमों में गाते है। इसी दौरान उसे एक परी (अनन्या पांडेय) की अमीर लड़की से प्यार हो जाता है। लेकिन जब परी के पिता को पता चलता है की करन और उसके पिता कर्ज में है तो वह करम के सामने एक शर्त रखते है और उसे 6 महीने में नौकरी ढूंढ़ने के लिए कहते है।

इस शर्त को पूरा करने के लिए करम एक बार में नौकरी कर लेता है जहाँ वह पूजा बनकर लोगो का मनोरंजन करता है।

दूसरी तरफ मनजोत जो की ‘स्माइली’ का किरदार अदा कर रहे है उसे सकीना नाम की लड़की से प्यार हो जाता है लेकिन उसके पिता कहते है की मनजोत की सकीना से शादी तभी संभव है जब सकीना का भाई शाहरुख़ डिप्रेशन से बाहर आ जाए। उसके बाद मनजोत करम की सहायता लेता है और करम ‘पूजा’ बनकर शाहरुख़ को रिझाता है। मज़ा तब आता है जब शाहरुख़ पूजा से शादी का प्रस्ताव रखता है जिसके बाद करम की ज़िन्दगी में तूफ़ान सा आ जाता है।

ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म 25 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी। रिलीज़ के करीब 4 हफ्ते बाद फिल्म ने ₹104.56 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म अपनी कहानी और दमदार कास्ट के कारण जमकर सुर्खियां बटोर रही है।

अगर अपने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो आप इसे नेटफ़्लिक्स OTT app पर देख सकते है।