Dream Girl 2 Movie Review: ड्रीम गर्ल 2 वैसे तो सिनेमाघर और ओटीटी दोनों पर रिलीज़ हो गयी है लेकिन फिर भी कुछ लोग है जिन्होंने ये फिल्म अभी नहीं देखी है और वह जानना चाहते है की आखिर आयुष्मान खुराना की ये फिल्म देखने काबिल है भी या नहीं?

ड्रीम गर्ल 2 के किरदार (Dream Girl 2 Cast)

इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है आयुष्मान खुराना (करम), अनन्या पांडेय (परी), मनजोत सिंह (स्माइली), परेश रावल, विजय राज़, अन्नू कपूर

ड्रीम गर्ल 2 की कहानी (Dream Girl 2 Story)

ड्रीम गर्ल २ की कहानी करम नाम के एक युवक के इर्द गिर्द घूमती है जो जगरातों में नाचता गाता है और उसका परिवार पूरी तरह से क़र्ज़ में डूबा हुआ है। हालात ये है की उनका घर तक गिरवी है। इसी नाचने गाने के दौरान उसे एक परी नाम की लड़की से प्यार हो जाता है करम जब परी के पिता से शादी की बात करता है तो उसका पिता शर्त रखता है की यदि करम 6 महीने में अपना घर, नौकरी और 25 लाख रुपया जुटा लेता है तो वह परी की शादी उससे कर देंगे।

पैसा कमाने के चक्कर में करम पूजा बनकर एक बार में नाचने लगता है और वह का मालिक उसपर लट्टू हो जाता है। इसी दौरान करम का दोस्त स्माइली अपनी गर्लफ्रेंड सकीना से शादी करना चाहता है लेकिन सकीना का पिता कहता है की सकीना की शादी तब तक नहीं हो सकती जब तक उसका बड़ा भाई शाहरुख डिप्रेशन से बाहर नहीं आ जाता।

स्माइली अपने दोस्त करम से मदद लेता है ताकि वह पूजा बनकर शाहरुख़ का मनोरंजन करे और वह डिप्रेशन से बाहर आ जाये। लेकिन शाहरुख़ का पिता कहता है की यदि पूजा यानी करम अगर शाहरुख़ से शादी कर ले तो वह उसे लाखो रुपये देगा। पैसे के लालच में करम पूजा बनकर शाहरुख़ से शादी कर लेता है।

लेकिन शादी के बाद उसको पता चलता है की शाहरुख़ को तो लड़को में इंटरेस्ट है। उधर शाहरुख़ और सकीना की बुआ करम पर लट्टू हो जाती है और उससे शादी करने की इच्छा ज़ाहिर करती है। इन सब झमेलों में करम फंस जाता है और फिर एक दिन उसे पता चलता है की परी की शादी किसी और से हो रही है।

तो वह उसकी शादी में पूजा बनकर जाता है और खूब नाचता जाता है। उसके बाद वह पूजा से करम बनकर अपनी असली पहचान सबको बताया है। जैसी देखकर परी और बाकी सारे लोग चौक जाते है।

फिर वह परी और उसके पिता को बताता है की उसने पूजा बनने का नाटक सिर्फ पैसे कमाने के लिए किया ताकि वह परी से शादी कर सके।

Dream Girl 2 Movie Review

ड्रीम गर्ल 2 की कहानी पिछली ड्रीम गर्ल के मुक़ाबले में थोड़ी कमज़ोर है हालांकि आपको इस मूवी में कई ऐसे पल नज़र आएंगे जिन्हें देखकर आप लोट पोट हो जायेंगे। फिल्म में आयुष्मान खुराना और बाकी सभी कलाकारों ने अच्छी एक्टिंग की है। लेकिन जिस तरह से आयुष्मान खुराना ने पूजा बनकर लटके झटके और अदाएं दिखाई वह काबिले तारीफ़ है। फिल्म में कास्टिंग के लिहाज़ से भी कोई कमी नहीं नज़र आयी। हालांकि जो मज़ा पुरानी वाली ड्रीम गर्ल में था वह इसमें नहीं है। इस फिल्म में पुरानी वाली के मुक़ाबले ऐसे गाने भी नहीं है जो दिल को छू सके।

राज शांडिल्य की इस फिल्म में जिस तरह से इसका अंत दिखाया उसमें कुछ ख़ास मज़ा नहीं आया। लेकिन फिल्म एक बार देखने की लिहाज़ से अच्छी है और परिवार के साथ भी देखी जा सकती है।

समीक्षा निरीक्षण
Overall Rating
dream-girl-2-movie-reviewड्रीम गर्ल 2 की कहानी पिछली ड्रीम गर्ल के मुक़ाबले में थोड़ी कमज़ोर है हालांकि आपको इस मूवी में कई ऐसे पल नज़र आएंगे जिन्हें देखकर आप लोट पोट हो जायेंगे। फिल्म में आयुष्मान खुराना और बाकी सभी कलाकारों ने अच्छी एक्टिंग की है। लेकिन जिस तरह से आयुष्मान खुराना ने पूजा बनकर लटके झटके और अदाएं दिखाई वह काबिले तारीफ़ है। फिल्म में कास्टिंग के लिहाज़ से भी कोई कमी नहीं नज़र आयी। हालांकि जो मज़ा पुरानी वाली ड्रीम गर्ल में था वह इसमें नहीं है। इस फिल्म में पुरानी वाली के मुक़ाबले ऐसे गाने भी नहीं है जो दिल को छू सके। राज शांडिल्य की इस फिल्म में जिस तरह से इसका अंत दिखाया उसमें कुछ ख़ास मज़ा नहीं आया। लेकिन फिल्म एक बार देखने की लिहाज़ से अच्छी है और परिवार के साथ भी देखी जा सकती है।