Conjuring Kannappan Trailer: साउथ फिल्मों के बहुचर्चित निर्देशक सेल्विन राज ज़ेवियर के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म ‘Conjuring Kannappan’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है जिसे Kalpathi S Aghoram ने प्रोडूस किया है। ये फिल्म AGS Entertainment के बैनर तले बनी है। अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करे तो वह बहुत ही शानदार लग रहा है और इसमें जो बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है वह बहुत ही डरावना और रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ये फिल्म इसी साल नवंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। हालांकि इसकी रिलीज़ डेट अभी तक पुख्ता नहीं हुई है।
कंजुरिंग कन्नापन की कहानी और कलाकार (Conjuring Kannappan Story and Cast)
कंजुरिंग कन्नापन एक भूतिया कॉमेडी फिल्म है जिसकी कहानी सेल्विन राज ज़ेवियर ने लिखी है। अगर इस फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें सतीश, रेजिना कसेंड्रा, नास्सेर, ऐली अवराम जिसे उम्दा कलाकार शामिल है।
अगर कंजुरिंग कन्नापन की कहानी की बात करें तो इसमें कुछ नयापन नहीं है क्यूंकि इस तरह की हॉरर कॉमेडी फिल्में साउथ में पहले भी बन चुकी है।
हालांकि देखना ये है की जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी तो ये दर्शको की वाहवाही लूट पाएगी या नहीं।
मुख्य बातें
- फिल्म नवंबर 2023 में रिलीज़ होगी।
- ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है
- फिल्म में सतीश और रेजिना कसेंड्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़िए: Thangalaan Movie Teaser : थंगालान फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़, नए साल पर रिलीज़ होगी फिल्म
कंजुरिंग कन्नापन के ट्रेलर पर लोगो का रिस्पांस
ट्रेलर के रिलीज़ होते ही लोगो ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।
आपको बता दे की लोग इसके ट्रेलर पर जम कर कमेंट कर रहे है और इसकी तारीफ़ कर रहे है।
एक यूजर ने लिखा है की फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक जबरदस्त है।
वही दूसरे ने सतीश की एक्टिंग की तारीफ़ की है।
और तीसरे ने सेल्विन के निर्देशन की तारीफ लिखी है।
यही नहीं कुछ लोगों ने तो इसे ब्लॉकबस्टर तक करार दे दिया है।