भारती झा उल्लू की सबसे कामयाब बोल्ड एक्ट्रेस है जिन्होंने काफी सारी वेब-सीरीज़ में अभिनय किया है। भारती झा ने अपना करियर 2020 में भोजपुरी फिल्म हल्दी कुमकुम से शुरू किया था। उसके बाद वह शादी बाई चांस और अघोरी जैसी भोजपुरी फिल्मो में नज़र आयी। हालांकि उनको प्रसिद्धी और कामयाबी उल्लू की हिंदी वेब सीरीज़ दोराहा से मिली थी जिसमें उन्होंने काफी ज़बरदस्त हॉट सीन्स दिए थे।

दोराहा के बाद ये उल्लू व कई अन्य वेब सीरीज़ में नज़र आयी। भारती का जन्म 28 अक्टूबर 1997 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। 26 वर्ष की इस अभिनेत्री ने बहुत सी पॉपुलर हॉट सीरीज़ में कार्य किया है।

भारती झा की पूरी वेब सीरीज़ की लिस्ट नीचे दी गयी है।

  • दोराहा
  • फरेबी यार
  • ड्रीम गर्ल (पार्ट 1 और 2)
  • मिस्टी
  • यस मैम
  • बाबूजी
  • पगलेट (पार्ट 1 और 2)
  • रेन बसेरा

दोराहा (2023)

Bharti Jha web series doraha in hindi

दोराहा वेब सीरीज़ 2023 में उल्लू प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई थी। इस सीरीज़ की कहानी एक रत्ना नाम की महिला के बारे में है जिसका पति उसको शादी की रात अचानक छोड़कर कही चला जाता है। जिसके बाद भारती यानी की रत्ना अपने देवर के साथ शारीरिक संबंध बना लेती है। लेकिन कुछ समय बाद उसका पति वापस आ जाता है और वह दोराहे में फस जाती है की अपने पति को अपनाये या फिर देवर को.

यह भी पढ़े: मोना सिंह की वेब सीरीज़ – काला पानी के अलावा इन सीरीज़ में भी आयी नज़र

फरेबी यार (2023)

फरेबी यार उल्लू की एक बोल्ड वेब सीरीज़ है जो फरवरी 2023 में रिलीज़ हुई थी।जिसमे जयश्री गायकवाड़, शेक्सपियर और भारती झा ने अहम किरदार अदा किया है। भारती ने इस सीरीज़ में एक पडोसी का किरदार अदा किया है। फरेबी यार की कहानी में दिखाया गया है की एक युवक अपने भाई के घर आता है तो उसकी नज़र भारती झा के ऊपर पड़ती है जिसके बाद कहानी में काफी सारे रोमांचक बदलाव होते है।

ड्रीम गर्ल (2023)

Dream Girl - Bharti Jha web series in Hindi language

ड्रीम गर्ल उल्लू ऐप पर जनवरी 2023 में रिलीज़ हुई थी जिसमे भारती झा और नमिता ने मुख्य भूमिका निभाई है। ड्रीम गर्ल की कहानी एक ऐसी महिला की है जिसे किताब पड़ने के बाद वाइल्ड ड्रीम्स आते है। यदि आप ये वेब-सीरीज़ देखना चाहते है तो उल्लू ऐप पर देख सकते है लेकिन इसके लिए आपको उल्लू गोल्ड का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

मिस्टी (2023)

मिस्टी उल्लू की हिंदी वेब सीरीज़ है जिसमें भारती झा ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये वेब सीरीज़ एक ऐसे आदमी की कहानी है जो ऐसे घर में किराये पर रहने आता है जिसपर एक चुड़ैल का साया है। हालांकि ये चुड़ैल है या कोई खूबसूरत बला ये तो आपको तभी पता चलेगा जब आप इस वेब सीरीज़ के सारे एपिसोड्स देखेंगे।

फिलहाल ये सीरीज़ अभी उल्लू पर रिलीज़ नहीं हुई है। इसको देखने के लिए आपको अक्टूबर एन्ड तक इंतेज़ार करना पड़ेगा।

यस मैम (2023)

Bharti Jha 'Yes Mam' web series in hindi language

यस मैम हंटर ऐप पर रिलीज़ हुई एक बोल्ड वेब-सीरीज़ है जो 2023 में रिलीज़ हुई थी। इस सीरीज़ में भारती झा ने काफी बोल्ड सीन्स दिए है।

ये भी पढ़े: आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 इस OTT प्लेटफार्म पर हुई रिलीज़

बाबूजी (2023)

Bharti Jha in Hindi web series Babuji.

बाबूजी वेब-सीरीज़ फरवरी 2023 में प्राइम प्ले Ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई थी जिसमे भारती झा और तारकेश चौहान ने मुख्य किरदार निभाए है। इस सीरीज़ में तारकेश ससुर के रोल में नज़र आएंगे जबकि भारती ने बहु का रोल निभाया है। इस सीरीज़ में ससुर और बहु के नाज़ायज़ रिश्ते को दर्शाया गया है।

पगलेट (2022)

पगलेट प्राइम प्ले की हिंदी वेब सीरीज़ है जो 2022 में रिलीज़ हुई थी। इस वेब सीरीज़ की कहानी एक टिंकू नाम के लड़के की है जो दिमागी रूप से बीमार होने का नाटक करता है ताकि वह अपनी मामी और भाभी के करीब आ सके।

पगलेट की पूरी स्टोरी को जानने के लिए प्राइम प्ले ott ऐप पर लॉगिन करे।