कॉफी विथ करन सीजन 8 (Koffee with Karan Season 8, EP 3, Nov 9, 2023) का तीसरा एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो गया है। इस एपिसोड में सारा अली खान के साथ चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय नज़र आयी। ये एपिसोड कुल मिला कर काफी रोचक रहा क्यूँकि इस एपिसोड में अनन्या पांडेय ने कुछ ऐसे राज़ खोले जिसका फैंस काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे।
कॉफी विथ करन 8 के तीसरे एपिसोड में करन जौहर ने अपने गेस्ट्स सारा अली खान और अनन्या पांडेय (Ananya Pandey) से कुछ पर्सनल प्रश्न पूछे। शो में करन ने सारा से पूछा की क्या वह क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही है जिसके जवाब में सारा अली खान ने कहा की पूरी दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ी है और में शुभमन को सिर्फ एक कॉमन फ्रेंड की वजह से जानती हूँ और में उसको डेट नहीं कर रही हूँ।
ये भी पढ़िए:- पिप्पा मूवी की कास्ट, कहानी, रिलीज़ डेट और न्यूज़ अपडेट
अनन्या पांडेय इस एक्टर को कर रही है डेट
इसके बाद करन ने अनन्या पांडेय से पूछा की क्या आप आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हो। जिसके जवाब में अनन्या ने सर हिला दिया और कहा की कुछ चीज़े प्राइवेट रहनी चाहिए। जिसपर करन जौहर ने हँसते हुए कहा की तुम बताओ या न बताओ मुझे पता है की तुम्हारा आदित्य रॉय कपूर के साथ अफेयर चल रहा है और हो सकता है की कुछ समय बाद तुम्हारा नाम अनन्या रॉय कपूर हो जाए।
शो के दौरान अनन्या पांडेय सारा अली खान से चिड़ी
इसके बाद करन ने दोनों गेस्ट्स की साथ एक गेम खेला जिसमें दोनों ने बेबाक जवाब दिए। वोटिंग से पहले दोनों ने जनता से अपने आप को जिताने के लिए अर्ज़ी लगायी, लेकिन जब वोटिंग की बारी आयी तो ऑडियंस ने सारा अली खान को 77 प्रतिशत वोट देकर जिता दिया जिसे देख कर अनन्या पांडेय का मुँह उतर गया और वह सारा अली खान से चिढ़ती हुई नज़र आयी।
शो के दौरान वैसे तो दोनों ही एक्टर काफी अच्छी तरह से जवाब देती नज़र आयी लेकिन सारा अली खान ने काफी बिंदास तरीके से और ईमानदारी से जवाब दिए और शायद यही कारण था की शो में बैठी ऑडियंस ने उन्हें सबसे ज़्यादा वोट दिए।